नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार जारी रहा

0
92

हनुमानगढ़। जिला अस्पताल में 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार को चौथे दिन दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार जारी रहा। संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी वाजिब मांगों को नहीं मान रही है. जिसके चलते नर्सेज कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा नर्सेज की लंबित 11 सूत्री मांगों का जब तक समाधान नहीं होता तब तक नर्सेज का राज्य स्तरीय आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर संघर्ष समिति के गूगन सहारण, वेद प्रकाश, निर्मला, सुनीता, तारा ,दर्शना, रविंदर यादव, राकेश बिश्नोई ,श्रवण चायल, आत्मा राम ,नवल किशोर, सुशील साई, शारदा, बलजिंदर कौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।