राजस्थान की पावन भूमि पर कोटा में हुआ रक्त्योद्धयों का सम्मान

0
255

हनुमानगढ़। राजस्थान की धरा पर रक्तवीरों की अग्रणीय संस्था ह्यूमन सोशल फाउंडेशन एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष श्री सचिन सिंगला जी द्वारा कोटा टीम एचएसएफ रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के साथ मिलकर पूरे भारत की रक्त सेवी संस्थाओं को को शामिल करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ सम्मानीय राज्य के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल के सुपुत्र समाजसेवी अमित धारीवाल ने पहुंचकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेकर देश के कोने कोने से भारत के लगभग 20 राज्यों से आए लगभग 150 रक्तयोद्धाओ से वार्ता कर उन्हें सम्मानित किया। अथिति रूप में राजस्थान की सुभम चतुर्वेदी मैंम फील्ड ऑफिसर ब्लड सेल हेल्थ एंड मेडिकल डिपार्टमेंट भी उपस्थित थी और उन्होंने रक्तदान क्षेत्र में आने वाले बदलाव और रक्तदान को बढ़ावा देने को लोगो से आग्रह किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन कोटा की धरती पर एचएसएफ की उपसमिति तथा कोटा की अग्रणीय रक्तसेवी संस्था एचएसएफ रक्तदान जीवनदान सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष नीरज सुमन की अध्यक्षता में लाला लाजपत राय भवन में हुआ। कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ हुआ। कार्यक्रम में एचएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिंगला द्वारा रक्तसेवा सेवा के क्षेत्र में रक्तदानियो को आ रही समस्याओं को सुना तथा उनके निवारण हेतु सुझाव दिए जिनकी समस्त रक्तवीरो द्वारा बहुत सराहना की गई। सम्मान वितरण के बाद सभी रक्तवीरों ने गीत संगीत पर हर्षाेल्लास के साथ नृत्य कर अपनी खुशी का प्रदर्शन कर आयोजकों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिंगला,  अभिमन्यु नथैया, गगन अरोड़ा जो विशेष रूप से हनुमानगढ़, राजस्थान से कोटा पधारे थे, ने घोषणा की कि जल्द हो पुनः एक विशाल समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें देश के साथ विदेश से भी रक्तवीरो को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में एचएसएफ के अध्यक्ष सचिन सिंगला के अलावा नीरज सुमन कोटा, गगन अरोरा पंजाब, अभिमन्यु नथैया हनुमानगढ़ राजस्थान, दिलजीत सिंह उत्तराखंड, विजय प्रजापत जयपुर, विमल अग्रवाल छत्तीसगढ़, सुधर्म जैन मध्य प्रदेश, नरेंद्र मेघवाल कोटा, प्रदीप सुमन कोटा, कुंदन सिंह कोटा, उदय सिंह राणावत कोटा, नागेश्वर मालवीय मध्य प्रदेश का विशेष योगदान रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।