भाजपा ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत वर्तमान सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर दिया ज्ञापन।

0
304

संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा ग्रामीण मंडल व नगर मंडल शाहपुरा ने बिजली विभाग मुख्यालय शाहपुरा में AXEN/AEN/JEN को राज्यपाल के नाम सरकार का बिजली माफ करने फ्यूल चार्ज रिचार्ज पर की गई वृद्धि वापस लेने किसानों के बिल माफ करने किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद करें किसानों की बंद की गई सब्सिडी पुनः शुरू हो आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया ,राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने की योषणा की थी। दुर्भाग्य से 20 महीने की सरकार ने अलग – अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि कर तुरती हैं | इस 6 फरवरी 2020 को राज्य के 13 लाख उपभोक्ताओ पर विद्युत पास फिक्स चार्ज पर 20% चढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट वीजली की दरों में वृद्धि हुई है। जिससे 1400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार घरेलू उपभोक्ताओं पर डाला गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के समय में राज्य की घरेलू उपभोक्ताओं ने चार महीने बिजली का बिलिव करने की और उद्योग जगत पर बंद पड़े उद्योगो पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट करने की मांग की थी | दुर्भाग्य से राज्य सरकार ने इन मांगों को ठुकरा दिया। फुल चार्ज जो भाजपा सरकार में 30 पैसे प्रति यूलिट में थाको उठकर 58 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है ।इन सभी कारणों से इस कोरोना कालखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ा है। राज्य सरकार ने फरमान जारी करके कोरोना कालखंड में 3 महीने के रखा बिजली के बिलों को 31 जून तक जमा कराने के आदेश जारी कर के साथ ही स्थाई शुल्क के नाम से प्रत्येक उपभोक्ता पर 2000 से 5000 तक अतिरिक्त भार डाल दिया | वही उद्योग जगत को भी नाराज कर दिया है। पिछले 3 महीने से बिजली की अघोषित कटौती और वीसीआर के नाम पर किसानों से हजारों रुपये की अवैध वसूली करते हुए भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। विद्युत उत्पादन की दृष्टि से reg को आत्मनिर्भर बनाने की थोती घोषणा के पश्चात भी सैकड़ों यूनिट बिजली की खरीद कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है | पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर 633 प्रतिमाह की तय दी गई थी उसे भी वर्तमान सरकार ने रोक दिया है। अतः भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण / नगर मंडल शाहपुरा में विभिन्न मांगे की है।कोरोना कालखंड के अंतर्गत सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 4 महीने के बिलिव करें। फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्धि वापस ले | किसानों के संपूर्ण बिजली माफ करें।ज्ञापन कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट,उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत,महामंत्री देवीलाल गुर्जर,कल्याण सिंह राणावत,शंभुलाल बलाई,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव,पवन शर्मा,कृष्ण गोपाल शर्मा,शुभम कावड़िया आइटी संयोजक,गोपाल बुनकर,महेंद्र गुर्जर,रामनिवास गुर्जर,गोपाल शर्मा,देवकिशन गाडरी,पूर्व महामंत्री शंकर गुर्जर,प्रकाश गुर्जर ,शिवराज मीणा,जिला मंत्री तारा चास्टा, प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर, नगर महामंत्री राजेश पारीक, मोहन लाल रेगर, राजू कहार, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, गजेंद्र सिंह राणावत, मनोहर सिंह, नगर मंत्री देवकिशन प्रजापत, विट्ठल शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, पार्षद रमेश मारू, प्रवीण सोनी ,बीरबल पवार, अरविंद सेन, सुमित पारीक, गोविंद प्रजापत, जितेंद्र सेन ,राजू जांगिड़, st मोर्चा अध्यक्ष लादू भील ,राजाराम पोरवाल , रामेश्वर लाल धाकड़, कैलाश कुमावत पूर्व सरपंच बिलिया,गोवर्धन मनकर ,गोपाल बुनकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामधन थरोदा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।