पातशाही श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का जन्म दीहाडा बड़े ही श्रद्धा भावना नाल मनाया

0
128

हनुमानगढ़  के गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाउन में आज आठवीं  पातशाही श्री गुरु हरकिशन जी महाराज का जन्म दीहाडा बड़े ही श्रद्धा भावना नाल मनाया गया । गुरु द्वारा नानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया श्री गुरु जी महाराज के जन्म दिहाड़े ते तीन दिवसीय समागम का आयोजन किया गया है,जिसमे पहले दिन भाई साहब भाई चरनजीत सिंह आनन्दपुर साहिब वाले ने कीर्तन कर गुरु के इतिहास से संगतों को निहाल किया । इस मौके पर हेड ग्रंथि भाई जोगिंदर सिंह ने गुरु के आगे अरदास कर शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास की । इस समागम में साध संगत ने बढ़ चढ़ कर सेवा की । इसके पश्चात देग वरताई गई । इस मौके पर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों,सचिव जितेंद्र सिंह, उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, दर्शन सिंह, मुख्तयार सिंह,भूपेन्द्र सिंह,दरबार सेवादार राजेंद्र सिंह,जपजोत सिंह,साहब सिंह टिब्बी वाले,जरनैल सिंह 13 एच एम एच, जोबन सिंह,सोहन सिंह, जगदीश सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे । गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।