ये है FIFA के 5 सुपरस्टार, मिल सकता है किसी एक को बेस्ट फुटबॉलर का सम्मान

0
405

नई दिल्ली: बेलेन डि ओर अवॉर्ड, यानी, साल का बेस्ट फुटबॉलर। 2009 से, यानी 10 साल से फीफा के इस अवॉर्ड पर लियोनेल मेसी और रोनाल्डो का कब्जा है। दोनों 5-5 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से 5 दूसरे खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड के लिए दावा ठोक दिया है।

नेमार: 2 गोल और 1 असिस्ट कर चुके हैं
नेमार फरवरी में चोटिल हो गए थे। वर्ल्ड कप में खेलने पर भी संशय की स्थिति बन गई थी। लेकिन उन्होंने 95 दिन बाद मैदान पर वापसी की। वर्ल्ड कप में 4 मैचों में दो गोल करने के अलावा एक असिस्ट भी किया। अगर ब्राजील वर्ल्ड कप जीता तो उन्हें बेलेन डि ओर मिलने का दावा सबसे मजबूत हो जाएगा।

केविन डि ब्रुएन: बेस्ट मिडफील्डर में शुमार
बेल्जियम के केविन डि ब्रुएन दुनिया के बेस्ट मिडफील्डर में से एक हैं। ईपीएल में मैनचेस्टर सिटी से खेलते हैं। उन्होंने इस साल क्लब सीजन में 12 गोल किए और 20 से ज्यादा असिस्ट किए। वर्ल्ड कप में एक असिस्ट किया। उन्होंने लुकाकू और हजार्ड के लिए गोल करने के कई मौके बनाए।

मोड्रिच: दो गोल किए, पेनल्टी भी कनवर्ट की
कप्तान लुका मोड्रिच ने क्रोएशिया को टूर्नामेंट के अब तक के सभी मैच जिताए हैं। उन्होंने दो गोल किए हैं। डेनमार्क के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में मौका नहीं चूके और टीम को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाया। 32 साल के मोड्रिच टूर्नामेंट में दो गोल कर चुके हैं।

किलियन एमबापे: 3 गोल के साथ फ्रांस के टॉप स्कोरर हैं
फ्रांस के किलियन एमबापे 4 मैचों में 3 गोल कर चुके हैं। वे इस वर्ल्ड कप में फ्रांस के हाईएस्ट गोल स्कोरर हैं। 19 साल के एमबापे ने जब अर्जेंटीना के खिलाफ 2 गोल कर टीम को क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कराया तो उनकी तुलना पेले से होने लगी। उनके इस प्रदर्शन की वजह से फ्रांस चैंपियन बनने की होड़ में सबसे आगे है।

हैरी केन: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन 3 मैच में 6 गोल कर गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। पनामा के खिलाफ हैट्रिक जमा चुके हैं। केन के महत्व को देखते हुए कोच साउथगेट ने उन्हें थकान से बचाने के लिए बेल्जियम के खिलाफ रेस्ट दिया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं