श्रीमद्भागवत कथा का आगाज, महिलाओ ने निकाली कलश यात्रा

245
हनुमानगढ़। पंचमुखी बालाजी मंदिर, सेक्टर नंबर 3, हनुमानगढ़ टाउन में  संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत आज कलश यात्रा निकाली । आयोजन समिति के सदस्य अरुण अग्रवाल ने बताया संगीतमय् श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत आज कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली जो पंचमुखी बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर सैक्‍टर नंबर 3 में होती हुई वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई, उन्होंने बताया इस कथा का वाचक कमलेश जी शास्त्री पल्‍लु वाले द्वारा दोपहर 2.00 बजे से लेकर 5.00 बजे तक रोजाना किया जाएगी,यह कथा  सभी भक्तों का सहयोग के सहयोग से करवाई जा रही है, कथा 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 तक होगी, भंडारा व पूर्णाहुति 27 अक्टूबर 2021 को होगा । इस मौके मुख्य सेवादार मनोहर लाल कोचर, गोवर्धन भारवानी, शंकर लाल कानसरिया, शंकर गुप्ता उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कथा वाचक कमलेश जी शास्त्री पर हनुमानगढ़ में 11 वी बार श्रीमद भागवत कथा की जा रही है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।