हनुमानगढ़ । टाउन शहर की ऐतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद किले वाली की नींव मस्जिद इमाम मुफ्ती मोहम्मद रमजान साहब,जामा मस्जिद संस्था मे अध्यक्ष इशाक मोहम्मद, कोषाध्यक्ष महबूब आलम कुरैशी, सचिन शकील अहमद, गुलजार मोहम्मद सलीम, रियायत अली, वजीर अली, शकील मोहम्मद,मोहम्मद यूसफ़,मुमताज अली,मोहम्मद अदरिस, मोहम्मद हबीब,जाकिर हुसैन कुरैशी, हसन खान हुसेनखानी, लियाकत अली लम्बरदार, रमजान अली व समाज के अन्य प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा संयुक्त रूप से अल्लाह की बारगाह में दरूद व दुआ के जरिए नींव पत्थर रखकर मस्जिद की तामीर की शुरुआत की ।
कोषाध्यक्ष महबूब आलम कुरेशी ने बताया यह मस्जिद 100 साल से भी अधिक पुरानी व जर्जर हालत में थी जो गिरने की कगार में थी, जिसे नवगठित कार्यकारिणी (जामा मस्जिद संस्था किले वाली हनुमानगढ़) के प्रयासों से लंबे समय से इसके सौंदर्य करण की कवायत चल रही थी, लेकिन कुछ कारणों से इसमें विलंब हो रहा था, लेकिन संस्था के पदाधिकारी द्वारा सभी समाज के लोगों को एकजुट कर साथ लेकर इस मस्जिद का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है । जिस पर लगभग दो से ढाई करोड़ की लागत का अनुमान है जो आधुनिक डिजाइनिंग, हाईटेक, एयरकंडीशनर मस्जिद होगी । जो इस क्षेत्र में पहली होगी, यह सभी के जन सहयोग से बनाए जा रही है । इसे जल्द ही पूरा कर समाज को समर्पित की जाएगी । इस मौके पर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।