कलेक्ट्रेट रोड के सौन्दर्यकरण कार्य का हुआ शुभारम्भ

307
निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा ने किया उद्धघाटन
हनुमानगढ़।कलेक्ट्रेट रोड पर भगवान परशुराम चोंक से जिला परिषद चोंक तक थर्मोप्लास्ट पेंट की लाइनिंग से किये जाने वाले सौन्दर्यकरण कार्य का उद्धघाटन नगरपरिषद निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुमित रिणवा ने किया। सुमित रिणवा ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड बड़ी रोड है और व्यस्त रहती है का  प्लानिंग कर सौन्दर्यकरण के साथ साथ तकनीकि रूप से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य शुरू करवाया गया है।रिणवा ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड की थर्मोप्लास्ट से लाइनिंग करवाई जा रही है।उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ 6-6 इंच की पट्टीयां व बीच मे भी 6 इंच की पट्टी बनाकर रोड को दो पार्ट में किया जाएगा, साइड की पट्टीयो पर येलो कलर की केटाइल व बीच की पट्टियों पर रेड कलर की केटाइल लगेंगी इसके अलावा बीच मे 4 इंच की स्ट्रीप लगेंगी जिसपर ग्रीन कलर की केटाइल लगाई जाएंगी जिससे लोगो को ध्यान(इंडिगेशन) रहेगा कि किस तरफ चलना है।रिणवा ने बताया कि नगरपरिषद बोर्ड ने क्षेत्र के विकास और सौन्दर्यकरण का जो वायदा क्षेत्र की जनता से किया था के तहत सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में हम उसे पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे है और विकास का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा।इस दौरान सतीश सिंगला, नीरज गोयल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।