आत्म विश्वास के दम पर ही जंग को जीता जा सकता है: ईओ सिंह

0
290

17 चालान बनाकर 2100 जुर्माना वसूला

संवाददाता भीलवाड़ा। सरकार से लेकर अधिकारी , कर्मचारी सभी एकजुटता के साथ कोरोना की जंग में कंधे से कंधा मिलाकर काम रहे है जिसके परिणाम भी सार्थक आ रहे है । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा के निर्देशन में आसींद तहसीलदार बेणी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह व सीआई महेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पालिका क्षेत्र में सुबह से ही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन व जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लगे कर्फ्यू की पालना नहीं करने वालों पर 17 चालान बनाकर 2100 जुर्माना वसूल किया गया।तथा कोरोना जागरूकता संबंधित पोस्टर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों गली मोहल्ले चौराहे पर पोस्टर लगाकर व विभिन्न समाचारों में कंप्लेंट डाल कर भी गांव-गांव तक जागरूक संदेश पहुंचाया जा रहा है संयुक्त कार्रवाई टीम में सम्मिलित पुलिसकर्मी वीरेंद्र , सुरेंद्र विश्नोई व पालिका कर्मचारी शंभू सिंह ओमप्रकाश कामठ ,वीरेंद्र सिंह, सफाई निरीक्षक सुनील जमादार आदि मौजूद रहे l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।