वोल्टेज पूरा लेना उपभोक्ता का अधिकार लापरवाह है कर्मचारी

0
114

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता धर्मराज बैरवा ने कर्मचारी लाइनमैन ठेकेदार को लताड़ते हुए कहा कि वोल्टेज पूरा लेने का उपभोक्ता का अधिकार है कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान होते हैं जानकारी के अनुसार शाहपुरा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मराज बैरवा ने कल्याणपुरा डीपी जलने के पश्चात शनिवार को अरनिया रासा के ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन देकर बताया कि उनकी डीपी जल गई है और गांव अंधेरे में डूबा हुआ है और उमस से गर्मी से सैकड़ों उपभोक्ता परेशान है मामले को गंभीरता से लेते हुए धर्मराज बेरवा ने लाइनमैन ठेकेदार एवं कर्मचारी को सार्वजनिक रूप से लेते हुए लताड़ लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उपभोक्ता परेशान होते हैं.

कर्मचारी कनेक्शन पर कनेक्शन जारी करते जाते हैं एवं ट्रांसफार्मर पर जोर पड़ता है और जल जाता है साथ ही कहा कोई कर्मचारी छोटा या बड़ा नहीं होता कर्मचारी चाहे तो समस्या ही नहीं आती और समस्या आने के पश्चात निवारण करने की सही नियति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान होते हैं जबकि उपभोक्ता बिल भरता है सेवा शुल्क स्थाई सेवा शुल्क आदि सभी का भुगतान करता है फिर भी निदान नहीं होता अगर कर्मचारी सही जानकारी दें तो लोड के आधार पर ट्रांसफार्मर बढ़ाए जा सकते हैं अरनिया रासा के ग्रामीणों एवं उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि शाम तक नए ट्रांसफार्मर लग जाएंगे एवं विद्युत का संचार सुचारू रूप से हो जाएगा साथ में चेतावनी दी किसी भी हालत में विद्युत चोरी नहीं करने दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।