ढीकोला रामद्वारे की नींव का मुहूर्त संपन्न

0
113

शाहपुरा अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय के ढीकोला स्थित रामद्वारे का निर्माण किया जा रहा है। रामद्वारे की नींव का मुहूर्त विधि विधान से संपन्न हुआ। लुलास रामद्वारा के संत निर्मल राम महाराज ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामदयाल जी महाराज द्वारा ब्रह्मलीन संत दुर्लभ राम जी महाराज को बख्शीश किया था। जिसके बाद उनके शिष्य संत निर्मल राम महाराज द्वारा ढिकोला ग्राम में रामद्वारा का निर्माण शुरू कराया गया है। इस दौरान संत राम विश्वास राम स्नेही,संत बाबू भारती,श्री जामुनिया श्याम देवनारायण मंदिर के भोपा जी महादेव गुर्जर,गोपाल पटवारी, रोशन लाल,छितर मल गगरानी पवन शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।