श्री पीरखाना में शुभ सालाना दीवान धूमधाम से सजाया गया

0
126

हनुमानगढ़। टाऊन स्थित श्री पीरखाना में शुभ सालाना दीवान सोमवार रात्रि को धूमधाम से सजाया गया। शाम को गददीदार सेवादार बाबा सन्दीप गर्ग, सेवादार बाबा यशपाल गर्ग, सेवादार बाबा सुरेश जैन, बाबा निक्का कनाड़ा वाले ने विधिवत पूजा अर्चना कर जोत प्रज्जवलित की गई। इस शुभ सलाना अीवान में विधायक गण्ेाशराज बंसल ने भी दरबार में पहुचकर दीवान में शिरकत कि । जिसके पश्चात लंगर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। आयोजन समिति के प्रधान श्रीराम गोयल ने बताया की श्री पीरखाना समिति द्वारा 27 वां शुभ सालाना दीवान का सजाया  गया। उक्त दीवान में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के अलावा दूर दराज से श्रद्धालुओं ने पीर बाबा की दरगाह पर मत्था टेक कर अरदास लगाई। इस शुभ सालाना दीवान में 25 से 30 हजार की संख्या में बाबा का अटूट भंडारा ग्रहण किया। श्री पीरखाना समिति प्रधान श्रीराम गोयल ने बताया श्री पीरखाना सर्वधर्म सम्भाव की एक अनोखी मिसाल है यहाँ पर हर वृहस्पतिवार को बाबाजी का गुणगान किया जाता है व मासिक भण्डारा लगाया जाता है वही अष्टमी को मॉ दुर्गा जी कि चौकी लगाई जाती है व कजकें पूजी जाती है । इस सालाना दीवान में पुलिस प्रशासन का बहुत ही सहयोग रहा । भारी भीड़ पर नियत्रण बनाये रखा। श्रीश्याम जल सेवा समिति की युवा टीम ने जल की व्यवस्था सम्भाले रखी । समिति अध्यक्ष ने सभी श्रदालु भगतों का व शहरवासियो का धन्यवाद अर्पित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।