किन्नर समाज में विवाद का माहौल, दोनो पक्षों ने लगाये एक दूसरे आरोप

0
807

हनुमानगढ़़। पिछले कई दिनों से किन्नर समाज के लोगों में एक दूसरे के क्षेत्र में जाने का मामला रूकने का नाम नही ले रहा। शनिवार को छन्नो बाई पक्ष व नगीना बाई पक्ष में टाउन थाने में समझौता वार्ता हुई परन्तु थाने से बाहर निकलते ही यह विवाद पुनः बढ़ गया। गुरू छन्नो बाई ने पूर्व उपसभापति नगीना बाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में समझौता होने के बाद नगीना बाई ने थाने से बाहर निकलते ही पुनः पंजाबी मोहल्ला क्षेत्र मांगने की जिद्द कर ली और पंजाबी मौहल्ला क्षेत्र न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों से पंजाबी मौहल्ला क्षेत्र पर छन्नो बाई व नगीना बाई द्वारा अलग अलग अधिकार जताया जा रहा है। छन्नो बाई का कहना है कि उनके दादगुरू सरबती बाई ने सन 2000 में उन्हे बकायदा वसीयत बनाकर जायदाद के रूप में हनुमानगढ़ के विभन्न क्षेत्र सौपे थे जिसमें पंजाबी मौहल्ला क्षेत्र कानूनी रूप से उन्हे सौंपा गया था और वही नगीना बाई का कहना है कि सन 1994 में उनके दादगुरू सरबती बाई द्वारा उन्हे लिखित रूप में अपनी वसीयत बनाकर उन्हे पंजाबी मौहल्ला क्षेत्र के साथ साथ क्षेत्र भी सौपे थे। इन दोनों पक्षों की शनिवार में समझौता वार्ता होने के पश्चात पुनः यह विवाद गहरा गया है। छन्नो बाई ने आरोप लगाया है कि नगीना बाई पंजाब से किन्नर बुलाकर ़क्षेत्र पर अधिकार जमाना चाहती है जबकि हमारे साथ जुड़े किन्नर राजस्थान के है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि नगीना बाई ने उन्हे जान से मारने की घमकी दी है और अगर भविष्य में उन्हे या उनके चेलों को कुछ भी होता है तो सारी जिम्मेवारी नगीना बाई की होगी। नगीना बाई ने बताया कि उन्होने किसी तरह की घमकी नही दी बल्कि छन्नो बाई द्वारा उन्हे जान से मारने की धमकी दी है। नगीना बाई ने बताया कि वह लिखित रूप में सौपी गई सम्पति में अपना अधिकार मांग रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।