तेज बारीश से पीछे से घगधर बैल्ट में पानी की आवक बढ़ी

0
142

हनुमानगढ़। हिमाचल में हुई तेज बारीश से पीछे से घगधर बैल्ट में पानी की आवक बढ़ी है और बाढ़ की आशंका को देखते हुए नगरपरिषद क्षेत्र के अनेकों पार्षदों ने निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां के नेतृत्व में मां भद्रकाली मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना कर व चुनरी चढ़ाकर क्षेत्र के सुरक्षित रहने की कामना की। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि घग्घर बैल्ट में पानी अधिक आने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसके लिए नगरपरिषद व जिला प्रशासन पुरी तरह जागरूक है। पिछले दो दिन से जिला कलक्टर रूकमणी रियार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में अनेकों टीमें बनाकर नहर के डोले पर जहां मिट्टी कम है वहां गट्टों का भराव करवाया जा रहा है। नगरपरिषद एक्सईएन सुभाष बंसल के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सभी इंजीनियरर्स, कर्मचारियों को अलग अलग जिम्मेवारियां दी गई है कि जिससे बाढ़ आने से रोका जा सके, परन्तु प्राकृतिक आपदा होने के कारण अगर बाढ़ आती है तो सभी लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके.इसके भी प्रबंध नगरपरिषद व प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से किये जा रहे है।

उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा ठेकेदारों से बातचीत कर आवश्यक साधन मुहैया करवाकर एकत्रित कर लिये गये है ताकि आपतकालीन स्थिति में सभी एकजुट होकर इससे निपट सके। उन्होने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल के लोग इस आपताकालीन स्थिति में अपनी राजनीति की रोटिया सैक रहे है और प्रशासन को सुझाव देने की बजाय उन पर मुस्तैद न होेने का आरोप लगा रहे है। इस मौके पर पार्षद मुकेश भार्गव, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद प्रेम मेघवाल, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद दिनेश तलवाडिया, रणजीत बराड़, पार्षद मुस्ताक अली टाक सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।