हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित आदर्श बल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदिलाल मीणा उपस्थित रहे। उनके साथ प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, असिस्टेंट जॉइंट टैक्स कमिश्नर रवि दाधीच, जेसीटीओ नितिन चुघ, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीओ हंसराज जाजेवाल, चाणक्य क्लासेस के निर्देशक राज तिवाड़ी, समाजसेवी गुरविंदर शर्मा एवं विप्र समाज की पूनम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सदस्य गुरप्रीत सिंह अक्कू ने की। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।