राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा में विधायक मेघवाल के आतिथ्य में मनाया गया वार्षिकोत्सव।

0
284

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा में विधायक कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मैना देवी धाकड़ ने की। मेघवाल ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहत्तर शिक्षा मिले इस हेतु सभी शिक्षकों से प्रयास करने के निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपने शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए लगन से मेहनत करने और आगे बढ़ने की नसीहत दी। विश्व में भारत मानव संसाधन में सबसे आगे हैं और इस मानव संसाधन से सुयोग्य नागरिक तैयार हो इस हेतु विद्यालयों को निरंतर प्रयास करना चाहिए। विद्यालय में कक्षा कक्षों के अभाव की स्थिति को देखते हुए अगले 7 दिनों में कक्षा कक्ष स्वीकृत कराने की घोषणा की।

श्री मेघवाल ने बच्चों को मिठाई हेतु ₹11000 प्रदान किये। देवखेड़ा विद्यालय का नाम केसरी सिंह बारहठ के नाम से करवाने में आ रही अड़चनों को दूर करवा कर अगले 15 दिवस में नाम परिवर्तन के आदेश जारी कराने का विश्वास दिलाया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने एक से एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। एक विशेष कार्यक्रम के तहत देश के समस्त राज्यों के नृत्य को एक साथ प्रस्तुत कर देश में एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। मानव पिरामिड बनाकर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा के बच्चों ने रामदेव जी के जीवन पर शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। श्री मेघवाल ने रामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इन्हें हिंदू और मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग समान रूप से पूजते हैं।
इस दौरान स्थानीय सरपंच मैना देवी धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष बालूराम धाकड़, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, पूर्व सरपंच विमल झंवर, पालिका पार्षद ज्ञानचंद धाकड़, उपसरपंच प्रभु लाल माली, ग्रामीण भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष आशाराम धाकड़ सहित विद्यालय के समस्त बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
पालिका पार्षद ज्ञानचंद धाकड़ द्वारा समस्त बच्चों को भोजन करवाया गया।संस्था प्रधान विजय सिंह नरूका द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी दी गई एवं कक्षा कक्षों के अति शीघ्र निर्माण हेतु निवेदन किया गया। ओम प्रकाश जैन वह तेजू राम जाट द्वारा समस्त कार्यक्रम की शानदार रूपरेखा तैयार की गई, मंच संचालन अंजू ओझा, रामसहाय जाट एवं दिनेश जांगिड़ द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की तैयारी में पूरा योगदान दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।