श्रीसंकट मोचन बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा

0
114

हनुमानगढ़। श्री हनुमान जनकल्याण समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सैक्टर 12 स्थित श्रीसंकट मोचन बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत सोमवार को श्रीरामायण पाठ का आरम्भ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ था, जिसका भोग मंगलवार को हवनयज्ञ में पूर्णाहुति के साथ हुआ। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान चिमन मित्तल, भीमसैन शर्मा, सुमित रणवां, हीरालाल शर्मा, भारतभूषण कौशिक सहित अन्य श्रद्धालु थे। पंडित विकास शर्मा के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवनयज्ञ में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर आहुति डाली। हवन यज्ञ के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रीगौड़ ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा की और से भण्डारे में सहयोग किया। आयोजन समिति के महासचिव भारतभूषण कौशिक ने बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार रात्रि को बालाजी महाराज का भव्य जागरण का आयोजन होगा, जिसके मुख्य यजमान विधायक गणेशराज बंसल, समिति अध्यक्ष व सभापति सुमित रणवां होगे। उक्त आयोजन में हीरालाल शर्मा, अशोक बलाडिया, दयाशंकर शर्मा, राजेन्द्र बिश्नोई, , भीमसैन शर्मा, सत्यपाल पारीक, बलराम जालप, पुष्पेन्द्र शर्मा, शेरपाल सिंह जादौन बनवारी  कूकना रामगोपाल गोदारा नरेश शर्मा गुरु चरण  dhuriyaमोहित बलाडिया सुरेंद्र बंसल व अन्य समिति का सदस्यों का रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।