श्रीश्याम मंदिर हनुमानगढ़ का धाम का वार्षिकोत्सव समपन्न

0
307

हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन परिसर में स्थित श्री श्याम मंदिर हनुमानगढ़ धाम का वार्षिक उत्सव 2021 बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बाबा का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम  हितेश दादरी मोहित  बलाडिया एवं राजेंद्र विश्नोई मैं विधिवत पूजा-अर्चना करवाई तत्पश्चात पार्षद सुमित रिणवा एवं मंजू रणवा बाबा की अखंड ज्योत प्रचंड के इस अवसर पर मास्टर देव चौक बहादुरगढ़ दिल्ली से पधारे हुए हैं सोनू लक्खा महेंद्र कल्याणा सादुलशहर एवं कुमार नीरज ने बाबा का गुणगान किया सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दरबार में माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर समिति के मांगू सिंह शेखावत भारत भूषण कौशिक पवन अग्रवाल  शेरपाल सिंह बनवारी कुकणा सुरेंद्र बंसल वीरेंद्र शर्मा राम गोपाल गोदारा गुरचरण  दूरियां नरेश शर्मा इंद्रमोहन कटारिया सुरेंद्र कौशिक राहुल बंसल सर्वेश कीनतपलं श्री राम मित्र मंडल जंक्शन श्री श्याम जल सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन व्यवस्थाएं संभाली कार्यक्रम का संचालन समिति महासचिव भारत भूषण कौशिक ने किया पंडित विकास शर्मा एवं मनोज शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।