आरटीई की राशि ही स्कूल संचालकों के लिये डूबते का सहारा – विजय सिंह चौहान

0
247
– आरटीई पुनर्भरण राशि का भुगतान करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ हनुमानगढ़ ने आरटीई के पुर्नभरण राशि सत्र 2019-20 व 2020-21 का भुगतान करवाने की मांग को लेकर तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में लगभग 1000 निजी शिक्षण संस्था संचालित हो रही है। समस्त संस्थाएं लगभग 1 वर्ष 6 माह से बंद है तथा आर्थिक संकट से गुजर रही है। सत्र 2019-20 की द्वितीय किश्त कुछ संस्थाओं की बकाया है जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। कुछ विद्यालयों की वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की पुनर्भरण राशि का भुगतान भी बकाया है। सत्र 2020-21 की पुर्नभरण राशि भी अभी तक बकाया है जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। वरिष्ठ स्कूल संचालक आर के त्यागी ने बताया कि कोविड़ की वैश्विक महामारी के दौरान अनेकों स्कूल को बंद हो चुके है और अनेकों बंद होने की कगार पर है। सभी स्कूल संचालकों को आरटीई की राशि डूबते को तिनके के सहारे के समान है। उन्होने मांग की है कि आर.टी.ई का भुगतान अतिशीघ्र होता है तो निजी शिक्षण संस्थाओं को राहत मिल सकेगी। जिससे वे अपने अस्तित्व को बचा पायेंगे। इस मौके पर शिंटू मिश्रा, गुरप्रीत सिंह, दीपक कश्यप, लोकेश शर्मा व अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।