बीपीएल से अर्जित राशि गौवंश की रक्षा पर करेंगे खर्च: आशीष विजय

0
143
भटनेर किंग्स क्लब के बीपीएल-3 की ट्रॉफी व ड्रेस का लोकार्पण, दो अक्टूबर को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कालेज के क्रिकेट ग्राउंड में होगा आयोजन
हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि इस बार भटनेर प्रीमियम लीग यानी बीपीएल से अर्जित राशि गौवंश की रक्षा पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश भर में लंपी वायरस से गौवंश अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। हम सबका दायित्व है कि गौवंश की रक्षा मेें अपना सहयोग करें। इसलिए भटनेर किंग्स क्लब ने इस बार यह फैैसला किया है। भटनेर प्रीमियम लीग यानी बीपीएल-3 के ट्रॉफी व ड्रेस का लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होनें यह बात कही। संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व ड्रेस का लोकार्पण किया।
क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि बीपीएल-सीजन 3 को लेकर सबमें उत्साह है। इससे होने वाली आय का गौवंश की रक्षा पर खर्च करनेे का निर्णय भी स्वागतयोग्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट के बहाने क्लब के सदस्य आपस में ही राशि एकत्रित करते हैं। इसमें बाहर से किसी तरह का सहयोग नहीं लेते। खेल मेें भी समाजसेवा का मकसद पूरा करतेे हैं। यह अपने आपमें अनूठी पहल है। इसको लेकर सदस्योें में जबरदस्त उत्साह देखनेे को मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।