अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ पारोली के देवखेड़ा व सपोटरा में हुई घटना को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

0
509

संवाददाता भीलवाड़ा। बुकाना तहसील सपोटरा जिला करौली में बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाकर हत्या करने वाले शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने व राजस्थान में आए दिन हो रही पुजारियों की हत्या एवं पुजारियों पर अत्याचार कर उन्हें अन्य प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है अतः जिससे सभी संत समाज एवं पुजारियों में भारी आक्रोश है इसी प्रकार ग्राम बुकाना तहसील सपोटरा जिला करौली में अभी हाल ही में बाबूलाल वैष्णव मंदिर के पुजारी को जलाकर हत्या करने वाले सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है शेष व्यक्तियों को गिरफ्तार आज तक नहीं किया गया है आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन पर कठोर कानूनी कारवाई की जावे तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाये तथा पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिवार को कानूनी तौर से सुरक्षा मुहैया कराई जावे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के अन्य व्यक्तियों द्वारा इस परिवार को प्रताड़ित नहीं किया जाए,तथा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी अगर 7 दिवस के अंदर अंदर नहीं हुई तो राजस्थान पुजारी महासंघ अपने पुजारियों के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी समस्त राजस्थान सरकार की होगी। ग्राम देवखेडा थाना पारोली जिला भीलवाडा मे पुजारी परिवार के साथ कुछ दबंगो ने गंभीर मारपीट की जिसकी कारवाई भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुस्त होकर अपराधियों को होसले बुलंद करने का कार्य हो रहा है राजस्थान मे पुजारियो व साधु संतो को प्रताड़ित करना बंद नहीं हुआ और उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहि हुए तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होगें जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार व प्रशासन की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।