शिविर लगाकर प्रशासन किसानों को दे मुआवजा – किसान

0
250

-754 के संघर्ष समिति ने कलक्टर को ज्ञापन देकर की मांग
हनुमानगढ़।
 भारतमाला एनएच 754 के संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन पर जिला कलक्टर को बैक लोन केसीसी की शेष बची जमीन पर शिफट करने व कैम्प लगाकर मुआवजा भुगतान करने बाबत अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व आयोजित बैठक में समस्त किसानों ने बुधवार को चौटाला ने कबजा अधिकरण के दौरान प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की गई मारपीट एवं किसान नेता राकेश फगेड़िया के साथ किए गए दुर्व्यवहार करने पर प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही सभी किसानों ने तय किया कि राजस्थान के अधिक से अधिक किसान हरियाणा जाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन करेंगे।  ज्ञापन में बतया कि किसानों का बैक लोन केसीसी अधिग्रहित जमीन से शेष बची जमीन पर शिफट करवाने की मांग कि है। उन्होने बताया कि इस समय बैक किसानों को केसीसी की पूरी राशि भरवाकर दुबारा केसीसी बनवाने के लिए मजबूर कर रहा है जिसमें किसानों को अत्यधिक खर्चा व समय लगेगा जबकि पूर्व में कलक्टर ने आवश्वस्त किया था कि किसी भी किसान को केसीसी दुबारा नही बनवानी पड़ेगी। इसी के साथ साथ हनुमानगढ़ तहसील में भी संगरिया के उपखण्ड अधिकारी द्वारा शिविर लगाकर किसानों को दिये गये मुआवजे की तर्ज पर हनुमानगढ़ में भी गांवों में शिविर लगाकर मुआवजा देने व जिस किसान का जमीन पर कब्जा काश्त है उसी किसान को मुआवजा भुगतान करने की मांग की है। समिति प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने प्रशासन को ज्ञापन के संबंध में बताते हुए खाले व रास्तों के अण्डरपास का साईज सही कर किसानों के साथ सहमति से निर्माण करवाने व अभी तक किसानों की पाइपलाइन, पेड़ों व कुछ टयूबवैलों का सर्वे नही हुआ है इनका सर्वे शीघ्र करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष दलीप छिम्पा, प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, रेवंतराम, चरणजीत, कृष्ण, रामकुमार, रामप्रताप, पृथ्वीराज, भूप बिश्नोई, हनुमान, ओमप्रकाश, लालचंद, धर्मपाल, काशीराम, भागीरथ व किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।