गणेश मार्केट में 75वां गणतंत्र दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

0
183

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर मे गणेश मार्केट लखनऊ व्यापार मंडल ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय पर्व का 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुकानदारों ने मिलजुल कर झंडा रोहण दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सभी व्यापारी वर्ग अपनी संस्थानों को बंद कर झंडा स्थल कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता दिखाई।कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष रिंकू यादव ने कार्यक्रम में आयें मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी इंदिरा नगर वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमन यादव व व्यापार मंडल के लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।झंडारोहण करने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाए और अंत में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
जिसमे गणेश मार्केट लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष रिंकू यादव, वरिष्ठ महामंत्री एस के दूबे,कोषाध्यक्ष विशाल चौरसिया, महामंत्री ए के दिवेदी,उपाध्यक्ष मनोज यादव,प्रभात सिंह सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधीष दीक्षित,वरिष्ठ सलाहकार अजय कुमार राय एवम् समस्त व्यापारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।