3462 किलोमीटर की भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा संगरिया किसान स्मारक से शुरू।

237

किसान आर्मी किसान एकता मिशन के वैनर तले भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा आज संगरिया स्थित स्वामी केशवानंद महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं शहीद किसान स्मारक पर पुष्पांजलि कर शुरू की गई। इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान आर्मी किसान एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ ने कहा कि उक्त भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा 3462 किलोमीटर लंबी पद यात्रा है एवं उक्त यात्रा पूरी तरह से गैर राजनीतिक है उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उदेश्य सिर्फ और सिर्फ उनकी प्रमुख मांगे सरकार से मनवाना है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मागें भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सम्पूर्ण भाखड़ा क्षेत्र के हिस्से का पूरा सिंचाई पानी लगभग 2672 क्यूसिक स्थायी रूप से दिया जावे। पंजाब क्षेत्र में राजस्थान फीडर की रिलाइनिग का काम जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जावे।

इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी नंबर 496 हैड के क्ररेस्ट को तोड़कर 4 फुट नीचा किया जावे। रिलाइनिंग की रिपेयर के लिए ली जाने वाली नहर बंदी को 70 दिन से घटाकर 45 दिन की की जावे। भाखड़ा की प्रमुख ब्रांचो एवं हेडो की रिपेयर कर क्षमता बढ़ाई जावे। भाखड़ा प्रणाली की सभी वितरिकाओं की पूर्ण रूप से रिपेयर की जावे। लौहगढ़ हैड पर पुरानी भाखड़ा को गेट लगकर बंद किया जावे। भाखड़ा व पॉंग डेम को अपने पूर्ण भराव बिन्दू तक भरा जाए। एम.एस.पी पर खरीद की गारण्टी का कानून बनाया जावे। खेती के लिए उपलब्ध करवाऐ जाने वाले बीजों की गुणवता की सुनिश्चिता के लिए भी गारंटी कानून बनाया जावे। भाखड़ा किसान संगठन के संयोजक राय सिंह जाखड़ ने कहा की संपूर्ण भाखडा क्षेत्र मैं हमारी यह पदयात्रा निरंतर जारी रहेगी यह पदयात्रा पूरी तरह से गैर राजनीतिक है उन्होंने कहा कि हमारा किसी भी सरकार से कोई विरोध नहीं है हम सिर्फ हमारी मांगे मनवाना चाहते हैं।

किसान आर्मी किसान एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान नेता महेंद्र कड़वा ने कहा कि किसानों को जब तक उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल जाता तब तक लगातार वह संघर्षरत रहेंगे उन्होंने कहा की इस पदयात्रा के माध्यम से संपूर्ण भाखड़ा प्रणाली क्षेत्र में गांव-गांव जाकर किसानों को जागृत किया जाएगा और यात्रा संपूर्ण होने से पहले जो इलाका वासियों की आवाज होगी उसके अनुरूप इस संघर्ष की परिणीति को तय किया जाएगा। इस मौके पर पद यात्रियों को रिटायर्ड गिरदावर मनफूल बिश्नोई,एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल धारणिया ने माला पहनकर रवाना किया।पदयात्रा में पदयात्री के रूप में सतपाल बिश्नोई,युवा नेता मानसिंह मान,छात्र नेता सूरज नारायण शर्मा,समाजसेवी दीपक कुक्कड़,कृष्ण फगोडिया,रजत चौधरी,रामकुमार जाखड़,धर्मपाल विस्सू,राकेश साहरण,रवि कुमार,इंद्र बिश्नोई,पूर्ण राम डेलू, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।