हनुमानगढ़। मलमास के पावन पर्व पर टाउन के प्राचीन शनि मंदिर में नववर्ष का 20वां भंडारा 4 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया है इस दिन शनि भगवान का प्रात हवन किया जाएगा और तत्पश्चात सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगातार भंडारा चलेगा भोजराज भार्गव ने बताया कि यह भंडारा भक्तों के सहयोग से पिछले 20 वर्षों से लगातार किया जा रहा है जिसमें भक्ति जैन शामिल होकर नव वर्ष में भगवान शनि से पूरे साल कृपा दृष्टि बनाए रखने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं 4 जनवरी 2025 को भंडारे में टाउन के प्राचीन किला रोड वाले शनि मंदिर में पहुंचे और भगवान शनि से मनवांछित फल देने का आशीर्वाद प्राप्त करें समय प्रातः 8:00 बजे हवन उसके पश्चात प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन होगा
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।