भारत रत्न एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की सौ वी स्वर्ण जयंती मनाई

0
133

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर भारत के तीन बार रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौ वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई जानकारी के अनुसार शाहपुर नगर परिषद आयुक्त विजेश मंत्री ने बताया कि नगर परिषद शाहपुरा द्वारा सीनियर विद्यालय के प्रांगण में कलेक्टर टीकमचंद बोहरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी शाहपुर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल धाकड़ माया जाट अतिरिक्त कलेक्टर चंदन दुबे उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार तहसीलदार उत्तम जांगिड़ मंचासीन रहे भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कि स्वणजयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा कार्य को याद किया गया। कलेक्टर वक्ताओं ने अपने उदबोधन में बताया कि सुशासन की व्यवस्था के मुख्य सूत्र जनता की भागीदारी कानून का राज संविधान के अनुसार नियमों की पालना पारदर्शिता एवं जवाब देही के सूत्रों को याद किया गया अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सड़कों का जाल चतुर्भुज योजना कारगिल का युद्ध द्वितीय परमाणु परीक्षण रेल एवं विदेश में स्वभाषा में भाषण आदि व्यवस्थाओं के लिए याद कर तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।