निर्भया की मां बोलीं- राहुल गांधी की मदद से ही मेरा बेटा पायलट बना

0
574

नई दिल्ली: 2012 में हुआ निर्भया गैंगरेप आपको याद ही होगा। अब निर्भया की मां आशा देवी कांग्रेस के समर्थन में उतर आयी हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आशा देवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा, कि आज उनकी वजह से उनका बेटा पायलट बन पाया है।

निर्भया के साथ जो हुआ उसके बाद हम पूरी तरह से टूट चुके थे। तब राहुल गांधी ने ना सिर्फ उनके बेटे की शिक्षा का खर्च उठाया बल्कि वह लगातार उसे फोन करके मोटिवेट करते रहे। निर्भया की मां ने मेल टुडे को आगे बताया, जब निर्भया के साथ हादसा हुआ उनका बेटा 12 क्लास में था। राहुल के संपर्क में आने के बाद बेटे ने आर्मी में जाने का निर्णय लिया तब राहुल ने उन्हें उचित सलाह देते हुए कहा, पहले स्कूल की पढ़ाई खत्म करो फिर पायलट की ट्रेनिंग लो।

2013 में उसने रायबरेली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में एडमिशन ले लिया। अपनी 18 महीने की ट्रेनिंग के दौरान वह लगातार निर्भया केस से जुड़े हुए अपडेट ले रहा था, इसी बीच राहुल उससे फोन पर बात करते थे। इस दौरान राहुल ने उन्हें कभी भी अपना लक्ष्य बीच में नहीं छोड़ने की बात कही। निर्भया की मां ने आगे कहा, राहुल ही नहीं बल्कि उनकी बहन प्रियंका भी हाल-चाल पूछने के कॉल करती रहती हैं।

rahul-gandhi_story_647_122016035916_110217015920

आपको बता दें कि निर्भया केस के सभी आरोपियों पर रेप और मर्डर का चार्ज लगा है। एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। वहीं बाकि के चार आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी। एक नाबालिग आरोपी को तीन साल के लिए सुधार प्रक्रिया में भेजा गया था।

nirbhaya Mother

राहुल गांधी का जाते-जाते अपटेड देते चलें कि गुजरात में अपनी रैली के दौरान दसवी की छात्रा को अपनी गाड़ी पर बैठाने और सेल्फी खिचवानें के बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कुछ सोशल यूजर्स इसे प्यार का पंचनामा जैसे जुमले से सजाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं वायरल हुई तस्वीर में दसवीं की छात्रा ने मीडिया को बताया वह राहुल गांधी की बहुत बड़ी फैन है और जब उन्हें ऐसा मौका मिला तो सोशल मीडिया पर लोग उसे गलत तरीके से भुनाने लगे। बता दें इन दिनों राहुल गांधी गुजरात यात्रा पर हैं।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)