ठकुर ओमलाल सांई की प्रथम पुण्यतिथि आज

0
260

संवाददाता भीलवाड़ा। सिंधी समाज के अराध्य भगवान झूलेलालजी के वंशज गदीनशीन ब्रह्मलीन ठकुर ओमलाल सांई की प्रथम पुण्यतिथि आज सिंधी समाज द्वारा मनाई जायेगी। भरूच सिंधी झूलेलाल मंदिर के गादीपति ठकुर मनीषलाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ब्रह्मलीन ठकुर ओमलाल सांई की प्रथम पुण्यतिथि पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा।
श्री झूलेलाल सेवा समिति के प्रवक्ता मनोहर लालवानी ने बताया कि सांई मनीषलाल ने सभी सिंधी समाज व भगवान झूलेलाल के साधकों से अपील की है कि कोरोना के कारण सभी झूलेलाल व ब्रह्मलीन ठकुर ओमलाल सांई के साधक अपने अपने घरों में परिवार जनों के साथ सांई के चित्र के समक्ष ही पूजा अर्चना कर अपनी श्रृद्वाजंलि अर्पित करेंगे। उनकी स्मृति में कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में व वहां के लोगों के हितार्थ जो भी पुनित कार्य होंगे वे कार्य सिंधी समाज द्वारा किये जायेंग।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।