रासेड़ मे ठाकुर जी निकले नगर भ्रमण पर द्वि दिवसीय विश्व शांति यज्ञ का आयोजन

335

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कोटड़ी क्षेत्र के रासेड़ ग्राम में शनिवार को जय श्री कल्याण मानस मंडल के तत्वावधान में विश्व कल्याण की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री ठाकुर जी अपने निज धाम से नगर भ्रमण पर निकले आयोजन समिति के गोपाल प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया जगत के नाथ जैसे ही पालकी में विराजमान होकर भ्रमण पर निकले ढोल-नंगाड़े गूंज उठे। प्रभु की एक झलक को आतुर असंख्य भक्तों को जैसे ही परमप्रिय भगवान के दर्शन हुए उल्लास छलक उठा। भावविभोर श्रद्घालु बोले- जगत के नाथ के दिव्य दर्शन कर धन्य हो गए। ऐसा पल जीवन में दूजा नहीं हो सकता।इस मौके पर अंखड श्री रामचरित मानस का पाठ पंडित कल्याण मल दाधीच के सानिध्य मे आयोजित किया गया इस दौरान चैनसुख प्रजापत, पवन पाराशर, सत्यनारायण प्रजापत , दीपक वैष्णव सहित भक्तजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।