कक्षा बारहवीं तक की बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया

0
122

हनुमानगढ़। जंक्शन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंराज्य सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक की बालिकाओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, समाजसेवी गौतम स्वामी, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल रेणु ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति सुमित रणवां ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क योजनाओं को बालिकाओं को अवगत कराया। साथ ही बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेटियों ने हर क्षेत्र में परचम लहराया है, बेटियां कही भी बेटों से पीछे नही है, इसलिये दृढ निश्चय से पढ़ाई करे और अव्वल स्थान प्राप्त कर विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन करे। इस मौके पर देवीलाल  वर्मा , गौतम स्वामी ,मोहित बलाडिया, सागर गुर्जर ,गौरी शंकर सोनी, मोहन निराणियां, पंकज सोनी, ज्योति सुषमा कौशिक, सुषमा बेनीवाल, अभिलाषा गोगिया, चंद्रप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार विजय सिंह नेहा पूनम ज्याणी पूनम मोदी  रीना कुंदेश देवी, चरणजीत कौर , समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।