जम्मू: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी की आड़ में नियंत्रण रेखा पार की। इसके बाद घात लगा हमला कर एक भारतीय जवान की हत्या की और उसके शव को विकृत कर दिया।
आपको बता दें घटना में एक हमलावार मारा गया है। इसके बाद भारतीय सेना ने कहा कि उचित जवाब दिया जाएगा। जम्मू के कुपवाडा में माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के कॉन्सटेबल नितिन सुभाष शहीद हो गए हैं। नितिन कल रात गोली लगने से घायल हो गए थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आतंकियों ने गश्ती दल पर किया हमला
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेना की एक टुकड़ी गश्त लगा रही थी। भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में बैठे कुछ आतंकी घात लगाए बैठे थे। 28 अक्टूबर की शाम उन आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर अचानक हमला कर दिया।
पाकिस्तानी सेना आतंकियों को दे रही थी कवर फायरिंग
सेना ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान मनजीत और नितिन शहीद हो गए। भारतीय सेना के मुताबिक, हमले के वक्त पाकिस्तानी सेना आतंकियों को कवर फायरिंग दे रही थी। इसी फायरिंग का फायदा उठाकर आतंकी शहीद मनजीत के शव तक पहुंचने में कामयाब हो गए।
सेना ने मार गिराया एक आतंकी
आतंकियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उन्होने शहीद मनजीत के शव के साथ बर्बरता की और उसे क्षत विक्षत कर वापस पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में भाग गए, हालांकि इस दौरान एक आतंकवादी को भी सेना ने मार गिराया।
शहीदों की शहादत का बदला लेंगे- सेना
माछिल में शहीद जवान के साथ बर्बरता के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सेना की 12 चौकियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। सेना की तरफ से इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता की घटना पर सेना ने कहा है कि इसका बदला लिया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी को सौंपी रिपोर्ट
सेना ने भारतीय जवान के साथ हुई इस बर्बरता की पूरी जानकारी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी इसकी पूरी रिपोर्ट पहुंच गई है। कुपवाड़ा हमले में शहीद जवान मनजीत हरियाणा के कुरूक्षेत्र का रहने वाला था।
इस घटना के बाद से भारत पाक सीमा पर तनाव बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल पर तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान दीवाली के मौके पर बदला लेने की और कार्रवाई कर सकता है। भारतीय सेना और बीएसएफ को पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है।