तेरापंथ सभा ने किया तपस्वियों का अभिनंदन

0
201

हनुमानगढ़ । टाउन के तेरापंथ सभा भवन में आज संवत्सरी  तप अभिनंदन पर्व मनाया गया । इस मौके पर उपासक श्री इंदर चंद जी नाहटा व अनुराग जी  वेद के सानिध्य में मनाया गया ।  8 दिनों के पर्युषण काल में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए । आज तपस्वियों का अभिनंदन किया गया । इसमें संजय बाठिया, के 11 दिन की तपस्या, सुश्री करिश्मा बोथरा के 8 दिन की तपस्या,  सुश्री हर्षिता राखेचा के 8 दिन की तपस्या, मनन भाटिया के 8 दिन की तपस्या इन चारों तपस्वीयों का अभिनंदन तेरापंथ सभा हनुमानगढ़, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद व आंचलिक समिति द्वारा किया गया । आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी, संरक्षक डॉ पारस जैन ,बाबूलाल दुग्गल, मदन बाठिया, धर्म चंद बाठीया सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बोथरा, मंत्री मनोज राखेचा, कोषाध्यक्ष मदन सुखानी, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनोज वेद व उनकी टीम ने तप की अनुमोदना की । महिला मंडल व गीतिका द्वारा तप का गुणगान किया गया । मंच संचालन सभा मंत्री मनोज राखेचा ने किया । महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजू बांठिया, मंत्री दीपिका जैन सभा पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वैद्य, विजय बांठिया, राजेश जैन, मदन सुखानी, वीरेंद्र बोथरा, महेश भादानी, महेश बोरड़, तुलसी बांठिया, विपुल बैद सभी ने तप की अनुमोदना की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।