राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मैं भीलवाड़ा शाहपुरा के तेराको ने जीते 42 पदक

0
303

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जयपुर के अलंकार पीजी महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता रविवार को 32 नए रिकॉर्ड के साथ संपन्न हुई 5 दिन की प्रतियोगिता में जयपुर जिले में 374 अंक के साथ चैंपियनशिप जीती समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव नगर विकास विभाग राजस्थान सरकार समारोह के अध्यक्ष जोगाराम प्रमुखशासन सचिव स्वायत शासन विभाग रहे अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया रहे एवं राजस्थानतैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने पुरस्कार वितरण किए जानकारी के अनुसार जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शाहपुरा के सब जूनियर वर्ग के तेराको ने कुल 24 मेडल जीते जिसमें 14 स्वर्ण 5 सिल्वर 4 ब्रांच मेडल जीत कर भीलवाड़ा शाहपुरा का नाम उत्कर्ष प्रदर्शन से किया जिसमें मिष्टी शर्मा ने 5 गोल्ड आदित्य उपाध्याय ने 3गोल्ड 3 सिल्वर वीर सिंह मीणा ने 2गोल्ड रिद्धम गोड ने 2 गोल्ड2 सिल्वर भूमि बघेरवाल ने तीन ब्रांच पदक जीते भीलवाड़ा शाहपुरा की टीम ने कुल 42 पदक पर विजय रहे यह 35 साल बाद रिकॉर्ड है इतने पदक वापस आए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।