दसवां रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण 4 सितंबर को

0
187

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों, समाजसेवियों की ओर से देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित दसवां रक्तदान शिविर रा उ प्रा वि कुंड गेट शाहपुरा में रखा गया है । कार्यक्रम संयोजक देवी लाल बेरवा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे । उक्त कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया के भी आने की संभावना है । रक्तदान के साथ ही स्थानीय विद्यालय में पौधारोपण भी होगा साथ ही सभी रक्त दाताओं को गमला युक्त पौधा भी भेंट किया जाएगा । आयोजन समिति के सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा, पुखराज जोशी, इस्माइल खान कायमखानी, अनिल बघेरवाल, रमेश घूसर, सत्यनारायण खटीक, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, महेश कोली, शंकर सिंह राठौड़, पवन शर्मा, धर्मेंद्र सौदा, श्रीमती सुधा पारीक, सलीम डायर, देवेंद्र मेघवाल, शंकर लाल धाकड़ द्वारा रक्त दाताओं से संपर्क किया जा रहा है । रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय की टीम द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी पालना की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।