ग्रामीण ओलंपिक की टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ

0
109

शाहपुरा शाहपुरा जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ऑलम्पिकखेल-कूद टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ रा.उ.मा.वि अरनिया घोड़ा ब्लॉक शाहपुरा में प्रधान माया जाट के मुख्य आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम में समाजसेवी सीतारामजी जाट, दीपक चौधरी, धर्मराज चाडा, दयाशंकर गुर्जर पर्यवेक्षक एवं प्रधानाचार्य नन्दलाल कोली भोपा महावीर गाडरी रामलाल गुर्जर, हरिसिंह लामरोड़ तथा गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मुख्य संयोजक मुकेश आचार्य प्रतियोगिता प्रभारी नितिन जावलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 38 तथा महिला वर्ग की 17 टीमे भाग हो रही है। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।