हनुमानगढ़। जण्डावाली के काश्तकारों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को चक 4 जेडब्ल्यू में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बनी डिग्गी की पानी को बारी यथावत रखने बाबत भाजपा युवा नेता अमित सहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव जडावाली में गुरूद्वारा साहिब है जिसमें गांव के लोग अपनी धार्मिक आस्था रखते हुए पूजा अर्चना करते है व मात्था टेकते है और सिख रीति रिवाज के बड़े धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से होता है। गुरुद्वारा साहिब में पिछले 50 वर्षों से पानी की डिग्गी बनी हुई है तथा इस डिग्गी में पानी हेतु 4 जेडीडब्लयु (जण्डावाली माईनर) से पानी की बारी बंधी हुई है। चक 4 जेडीडब्लयु में लगभग 35 काश्तकार है और 34 काश्तकारों को गुरुद्वारा साहिब की डिग्गी हेतु बंधी हुई पानी की बारी से कोई एतराज नही है, चक का केवल एक काश्तकार हरचरण सिंह रमाणा गुरूद्वारा साहिब में स्थित डिग्गी की पानी की बारी का विरोध कर रहा है तथा पानी की बारी निरस्त करवाने पर आतुर है तथा वह ांव के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुचाना चाहता है।
शिकायतकर्ता की राजनैतिक पैठ है तथा राजनैतिक दबाब के चलते वह प्रशासन पर दबाब बनाये हुए है तथा पानी की बारी निरस्त करवाना चाहता है। सभी काश्तकार गांव जण्डावाली में स्थित गुरूद्वारा साहिब की पानी की डिग्गी हेतु सिंचाई विभाग द्वारा पिछले 50 वर्षाे से चली आ रही बारी को यथावत रखवाना चाहते है ताकि गुरुद्वारा साहिब में पानी की किल्लत नही हो तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर चक 4 जेडीडब्ल्यू में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बनी डिग्गी की पानी की बारी यथावत रखा जावे, पानी की बारी निरस्त नही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश देने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, भाजपा युवा मोर्चा जिला संयोजक बलराज मान, ओम सोनी, गुरप्यार सिंह, नहर अध्यक्ष दर्शन सिंह, प्रीतम सिंह, बलवंत सिंह, बलदेव सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह व अन्य काश्तकार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।