डेयरी फार्मिंग की जानकारी प्रदान करने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

147

हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा डेयरी फार्मिंग की जानकारी प्रदान करने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने की। आरसेटी निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने आरसेटी के विभिन्न प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी प्रदान कर भविष्य में डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण करवाने एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों से आवश्यकतानुसार ऋण आवेदन भरने के लिए अपील की। कार्यक्रम के दौरान पथरी ने प्रशिक्षणार्थियों को डेयरी व्यवसाय में आने वाली विभिन्न परेशानियों को दूर करने के घरेलू वैज्ञानिक उपाय बताने के साथ ही नस्ल सुधार, कृत्रिम घास, पशु रोग निदान के तरीके बताए गए।

उक्त निशुल्क प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सोमवार 14 अगस्त से संस्था में महिला सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत होगी जो भी प्रशिक्षणार्थी शिविर में भाग लेना चाहते है वह संस्था में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उक्त प्रशिक्षण पशु चिकित्सक संजीव गोस्वामी, डॉ. सुशील कुमार ने दिया। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, महेन्द्र कुमार, सूरज कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।