जिला परिवहन कार्यालय क्षेत्र में अस्थाई कर संग्रहण केंद्र स्थापित

0
200

जिला परिवहन कार्यालय शाहपुरा भीलवाड़ा के क्षेत्राधिकार में संचालित सभी वाहन स्वामियों को जानकारी देते हुए डीटीओ सुरेंद्र सिंह गहलोत ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों ने वाहन का मोटर यान टैक्स, विशेष सडक टैक्स, एक बारीय टैक्स, एकमुश्त टैक्स और अधिभार 31 दिसंबर 2022 तक का जमा नहीं कराया है, तो वे सभी वाहन स्वामी अपने वाहन का कर 21 मार्च 2023 तक का टैक्स जमा करवाकर, राज्य सरकार की एमनेस्टी योजना 2023 के तहत दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक के व्याज में छूट का लाभ लिया जा सकता है। इस संबंध में कार्यालय द्वारा 29 मील चौराहा खारी ग्राम गुलाबपुरा एवं रायला टोल प्लाजा के पास दिनांक 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक अस्थायी कर संग्रहण केन्द्र भी स्थापित कर दिया गया है, साथ ही वर्ष 2023 2024 का ट्रक ट्रेलर आदि का टैक्स उक्त अस्थाई केन्द्रो पर जमा करवाकर ऑनलाईन रसीद प्राप्त कर सकते है।
जिन वाहन स्वामी के भार वाहन का ई-रवन्ना चालान लंबित है, वे वाहन स्वामी राज्य सरकार के ई- रवन्ना एमनेस्टी योजना 2023 का लाभ उठाकर जनवरी 2023 तक के ई रवन्ना चालानों का निस्तारण करवाकर एमनेस्टी योजना का लाभ ले सकते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।