हनुमानगढ़। डबली टोल का विवाद फिर से गहरा गया। बुधवार को किसान, मजदूर, टैक्सी युनियन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा एकजुट होकर डबली टोल पर अश्चितिकालीन धरना फिर से शुरू कर दिया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक यह सड़क जर्जर हालात में है, और फिर भी प्रशासन के नुमाईदे इस सड़क का धडल्ले से टोल लेकर आमजन को लूट रहे है। उन्होने बताया कि इस संबंध में तीन माह पहले भी अश्चिितकालीन धरना शुरू हुआ था जो एक माह पहले प्रशासन से अचारसहिता का बहाना बनाकर धरना खत्म करवाया था और आज अचारसहिता हटते ही फिर से धरना शुरू किया गया है।
किसानों ने धरने पर रोड़ नही तो टोल नही के नारे लगाकर प्रशासन के विरूद्ध रोष व्यक्त किया। किसान गुरपिन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक इस सड़क को पुनः नही बनाया जाता तब तक टोल नही लगने दिया जायेगा और यह आन्दोलन निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर करणवीर सिंह, बलराम मण्डा, सुनील कालवा, मनीष मक्कासर, गुरपिन्द्र सिंह, रघुवीर वर्मा, गोपाल बिश्नोई, चरणप्रीत सिंह, पुर्णराम सिहाग, हरमेल सिंह, गुरपिन्द्र मान, कुलदीप चहल, सुखदेव सिंह रमाणा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।