7 से खुलेंगे मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारे करनी होगी गाईडलाइन की पालना

0
644

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के दौर के दौरान आगामी सात सितम्बर से अनलाॅक के तहत मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थल सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार खुलेंगे, जिसकी पालना संबंधित संचालकों को अनिवार्य रूप से करनी होगी। इस संदर्भ में 3 सितम्बर को जिला कलक्टर धार्मिक प्रमुखों से करेंगे वार्ता।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि इस संदर्भ में जारी गाईडलाइन एवं आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी एवं उसकी पालना कराने के लिये संबंधित धार्मिक स्थानों के प्रमुखों के साथ चर्चा की जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।