। बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति द्वारा मंदिर निर्माण हेतु लकी ड्रा का आयोजन

0
108

हनुमानगढ़। बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति द्वारा मंदिर निर्माण हेतु लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कूपन की राशि 200 रूपये रखी गई थी। उक्त लक्की ड्रा के माध्यम से अर्जित होने वाली राशि से लक्की ड्रा में बच्ची शेष राशि को मंदिर निर्माण हेतु उपयोग में लिया जाएगा। लक्की ड्रा समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में पारदर्शिता बरतते हुए 11 इनाम छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा निकाले गये। उक्त लक्की ड्रा में प्रथम पुरूस्कार मोटरसाइकिल रुद्र कुमार मुखर्जी कॉलोनी हनुमानगढ़, दूसरा पुरूस्कार सिलाई मशीन मोनिका, तीसरा पुरूस्कार सीलिंग फैन मानवी नंदराम की ढाणी, चौथा पुरूस्कार चांदी का सिक्का अनुराग रामसरा, पांचवा पुरूस्कार प्रेस गामों बाई गुरबचन सिंह अमरपुरा थेड़ी, छटा पुरूस्कार हैंड ग्राइंडर हांडी रामचंद्र माहेच अमरपुरा थेड़ी, सातवां पुरूस्कार कुकर शालू अमरपुरा थेड़ी, आठवां पुरूस्कार कैंपर अंकिता अमरपुरा थेड़ी, नौवा पुरूस्कार चाय केंतली संजीव कुमार दिल्ली, दसवां इनाम लंच बॉक्स केशव अमरपुरा थेड़ी, ग्यारहवां पुरूस्कार दीवार घड़ी रहीश खान हनुमानगढ़ का निकाला गया। उक्त आयोजन में विशेष सहयोग सत्यविंदर सोनी,विजेंद्र जीनागल, शयोपत राम पवार, गुरतेज सिंह, महावीर गोस्वामी, धर्मेंद्र जीनागल, राकेश शर्मा, सुनील डोडा, प्रेम जोईया, कृष्ण लाल गांधी,सीताराम, रामचंद्र माहेच, आदि का रहा। लकी ड्रॉ बिल्कुल शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।