टेली लॉ योजना मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया

0
175
हनुमानगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा टेली लॉ योजना मेगा विधिक जागरूकता शिविर तथा डॉर स्टेप कांउसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालसा सदस्य सचिव श्रीमती संतोष स्नेही, जिला एवं सैशन न्यायधीश संजीव मागों, विशिष्ट न्यायधीश पोक्सो मदन गोपाल आर्य, अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश पलविन्द्र सिंह, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, उपाध्यक्ष सुमित अरोड़ा, सचिव रामकुमार बागोडिया थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कानूनी प्रक्रिया को गरीब, असहाय, वंचित, पीड़ित, हाशिये पर बैठे लोगों तथा सुदूर इलाकों में रहने वाले आमजन तक, सरल व सुगम तरीके से पहुंचाने के लिये, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सीएससी ई-गवर्नेंस के माध्यम से नई पहल की है। सूचना और संचार तकनीक का इस्तेमाल के माध्यम से एक्सपर्ट वकीलों का वीडियो कांफ्रेंसिंग या मोबाइल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद कराया जाता है।
कोई भी नागरिक जमीन-जायदाद, संपत्ति का बंटवारा, दहेज, तलाक, मारपीट, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, आपराधिक मामले आदि में सीएससी पीएलवी या वीएलई के माध्यम से पंजीकरण करा निःशुल्क कानूनी सलाह ले सकता है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से लाभान्वित लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, ट्राई साईकिल, मूक बधिर विद्यार्थियों को सुनने की मशीन सहित अन्य लाभों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा, उपाध्यक्ष सुमित अरोड़ा, सचिव रामकुमार बागोडिया ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एनएम लॉ कॉलेज, एसकेडी लॉ कॉलेज सहित अन्य विधि के विद्यार्थियों ने टेली लॉ योजना की विस्तृत जानकारी दी। ज्ञात रहे कि उक्त योजना के तहत जागरूकता शिविर की हनुमानगढ़ से ही शुरूवात की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।