Video: लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में आयी कमी, तो पीएम मोदी की खाल उधेंड़ दूंगा

0
381

पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव का परिवार जब से सुर्खियों में आया है तब से कुछ ज्यादा ही बड़बोलेपन पर उतर आए है। दरअसल, जब उनसे लालू प्रसाद की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की पिता की सुरक्षा में कमी आई तो पीएम मोदी की खाल उधेड़ देंगे।

यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे जोशीले और क्रोधित अन्दाज में कहा, अगर मेरे पिता को कुछ हुआ तो क्या मीडिया के लोग जिम्‍मेदारी लेंगे। जब उनसे कहा गया कि प्रधानमंत्री लिए ऐसी भाषा कहां से उचित है तो उन्‍होंने कहा कि उचित क्यों नहीं है क्या मेरे पिता की जान नहीं है।

इससे पहले तेज प्रताप ने लालू की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र की गंदी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश, भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय लालू जी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे’।

lalu-yadav-security_

इसमें कोई दोराय नहीं तेजप्रताप के इस बयान के बाद राजद पार्टी बैकफुट पर आ गई। बिहार विधानसभा सत्र के दौरान  भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के नेता इसे मुद्दा बनाकर बड़ा हंगामा कर सकते हैं। वहीं तेजप्रताप के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि ये निराशा में दिया गया बयान है। देश की जनता इन लोगों को जरूर सबक सिखाएगी। मोदी ने आगे कहा पहले अपने हाथों सत्ता गंवा चुके हैं और अब विधायक की कुर्सी भी रास नहीं आ रही। जनता सब जानती है फैसला जल्द होगा।

कैसे उठा लालू की सुरक्षा का मुद्दा-

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपनी सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ़ जवानों को वापस लिए जाने पर अपना विरोध ज़ाहिर किया है। मांझी के अनुसार अभी भी उनकी जान पर नक्सलियों से खतरा बना हुआ हैं, लेकिन मांझी को उम्मीद हैं कि केंद्र अपना ये आदेश वापस ले सकता हैं। इसी बीच तेजप्रताप ने भी लालू की सुरक्षा उठा दिया। वहीं सरकार ने साफ किया है कि लालू यादव को ज़ेड कैटेगोरी की सुरक्षा मिलती रहेगी। हालांकि ये अभी साफ़ नहीं हैं कि इसके तहत कौन से जवान और कितने लोग लालू यादव की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)