नई दिल्ली: बीएसएफ में घटिया खाने की शिकायत कर चर्चा में आए जवान तेज बहादुर यादव के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक यादव के 17 फीसदी फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी हैं यानी कि वो अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे अफसर इस बात से हैरान हैं कि एक ऐसा जवान जो रिमोट एरिया से पोस्ट कर रहा है उसके फेसबुक पर 3 हजार फ्रेंड हैं।
बीएसएफ को इस मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के भी सामने आने की उम्मीद है लेकिन अब तक कोई सामने नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि तेजबहादुर के कई फॉलोअर कनाडा, तंजानिया जैसे देशों में हैं। पाकिस्तान मूल के लोग तेज बहादुर के वीडियो #near mutiny in Indian Army हैशटैग से शेयर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला शुक्रवार को कोर्ट पहुंची। उनकी मांग थी कि उन्हें अपने पति से नहीं मिलने दिया जा रहा। इस पर कोर्ट ने दो दिन का वक्त तेज बहादुर से मिलने के लिए दिया है। कोर्ट ने गृह मंत्रालय और बीएसएफ को निर्देश दिया है कि शर्मिला को वहां ले जाया जाए जहां पर तेज बहादुर तैनात है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि 2 दिन की इस मुलाकात के बाद तेज बहादुर की पत्नी कोर्ट को इस मुलाकात को लेकर बताएगी।
ये भी पढ़ें: