जिले के पहले आधुनिक कम्प्यूटर लैब में हुई टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा

0
177
-221 में 213 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
हनुमानगढ़. जंक्शन के अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के आधुनिक कम्प्यूटर लैब में शनिवार को टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा हुई। ऑनलाइन हुई इस परीक्षा को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर ने आयोजित करवाई। परीक्षा में 221 में से 213 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी। आईटी प्रभारी सुशील गोस्वामी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन सेंटर ही बनाये गए थे। बेबी हैप्पी कॉलेज में बना आधुनिक लेब वातानुकूलित है। यहाँ आधुनिक कम्प्यूटर लगे हैं। जो ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिहाज से काफी उपयुक्त हैं।  वातानुकूलित इस आधुनिक लैब में 250 कम्प्यूटर लगाए गए हैं। हर विद्यार्थी के लिए अलग-अलग चैम्बरनुमा कक्ष भी बनाए गए हैं। जिससे प्रायोगिक अध्ययन के दौरान एकाग्रता भंग नहीं हो। उक्त लैब का उद्घाटन हाल ही में वंशावली संरक्षण अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव (राज्य मंत्री दर्जा) ने किया है।
कॉलेज निदेशक तरुण विजय ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नवाचार कर विद्यार्थियों को अपडेट करने का प्रयास रहता है। इसी क्रम में कॉलेज में आधुनिक लेब बनाया गया है। कॉलेज चेयरमैन आशीष विजय ने बताया कि यह लेब ऑनलाइन एजुकेशन में मील का पत्थर साबित होगी। अब कई प्रतियोगी परीक्षा के लिए हनुमानगढ़ जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसका प्रमाण शनिवार को आयोजित टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा है। उन्होंने बताया कि आधुनिक और पुरातन के बीच सामंजस्य से हम विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलेज प्रचार्य विशाल पारीक ने परीक्षा के दौरान व्यवस्था सम्भाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।