दो दिवसीय अंतः जिला कृषक शैक्षिक भ्रमण हेतु दल रवाना

0
280

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न आधुनिक जानकारियों से रूबरू करवाने हेतु दो दिवसीय अंतर जिला भ्रमण सोमवार सुबह रवाना हुआ करीब 50 किसानों के दल को पंचायत समिति परिसर में सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक मोहम्मद देशवाली, कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र वैष्णव, कैलाश कहार केदार जाट, रामलाल मेघवंशी, सोहन लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व किसानों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने हेतु हिदायत देते हुए मास्क व सैनिटाइजर के पाउच भेंट किए तथा यात्रा के दौरान भी गाइडलाइन का पालन करने और अन्य सावधानियां अपनाने के लिए प्रेरित किया। विदित है कि इससे पूर्व किसानों के वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगे होने का भी ध्यान रखा गया। सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक देशवाली ने बताया कि यह दल कृषि महाविद्यालय सुवाणा (भीलवाड़ा), सुवाणा कृषि अनुसंधान केंद्र, बारानी अनुसंधान केंद्र आरजिया, गांधीनगर कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकीओं की जानकारी लेकर तथा अपने कृषि ज्ञान में विस्तार करेंगे। भ्रमण दल पंचायत समिति क्षेत्र के शाहपुरा-फुलिया कला तहसील के करीब 50 किसान शामिल हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।