राजस्थान टीम के 10 सब जूनियर & 8 फेडरेशन कप में हिस्सा लेने के लिये टीम रवाना

329

शाहपुरा-भीलवाड़ा। ड्रॉप रो बॉल राजस्थान महासचिव एवं इंडिया टीम कोच लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि शिरडी महाराष्ट्र में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित 10th सब जूनियर ,8 फेडरेशन कप, सेकंड यूथ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान ड्रॉप रो बॉल टीम आज रवाना हो रही है ,सब जूनियर सिंगल में कमाल पराशर, डबल में गोविंद वैष्णव, मुरली, मिक्स डबल में आशु समतानी नंदिनी सिंह ,बालिका में सिंगल में संतोष कंवर ,यूथ में बालिका सिंगल मनसा कँवर शेखावत, फेडरेशन कप में सिंगल गर्ल्स रचना कुमारी धोबी, यूथ मिक्स डबल में अजय पारीक तुलसी छिपा, ट्रिपल बालक वर्ग में सेवाराम, गणेश ,गौरव ,आदि राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे टीम मैनेजर सब जूनियर में रीना गुर्जर रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..