After final Rohit Sharma Speech: वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुखी नजर आए। मैदान से जाते वक्त टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों के चेहरे मायूस नजर आए। इस दौरान मोहम्मद शमी और सिराज को जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आए. वहीं विराट कोहली के चेहरे पर भी हार का गम किसी छिपा नहीं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई। आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया से आखिर कहां चूक हुई है। रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है।’’
बता दें कि टॉस जीतने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग को चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रन पर ही सिमट गई। इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था। रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिये।’’
आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर रोहित ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी पार्टनरशिप की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया। ’’
मैच हारने के बाद इमोशनल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, नीचें देखें VIDEO
View this post on Instagram
टॉस गंवाने के बाद कप्तान रोहित ने कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। रोहित ने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि दिन की रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि दिन में यह बेहतर होगा, हम इस पर कोई बहाना बनाना नहीं चाहते है। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है।’’
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।