उप निदेशक को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक संघ ने किए नए आदेश वापस लेने की मांग

0
270

शाहपुरा-समेकित बाल विकास सेवाएं महिला एवं बाल विकास निदेशक द्वारा जारी नए आदेशों को राजस्थान राज्य पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ ने अतार्किक बताते हुए तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग की है शिक्षक संघ के अध्यक्ष किशन लाल धाकड़ उपाध्यक्ष माला जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास और निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि आदेश में पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों को एक केंद्र से हटाकर सप्ताह में अलग-अलग केंद्रों पर जाकर शिक्षण कार्य कराने को कहा गया है जो कि शिक्षण कार्य व्यवस्था एवं एक शिक्षक के कार्य क्षेत्र में विपरीत है नवीन आदेश के तहत वर्ष पर्यंत अलग-अलग केंद्रों पर जाना पड़ेगा जिससे ने तो आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का मूल्यांकन हो सकेगा और ना ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मंडल के कैलाश भाटी रेनू सारस्वत पुष्पा ममता पुष्कर सोहनलाल संतोष हनुमान सहित सभी प्राथमिक शिक्षक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।