शिक्षकों ने कोरोना ड्यूटी निर्वहन के साथ साथ मूक पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा शाहपुरा के पदाधिकारियों ने कोरोना ड्यूटी सर्वे कार्य का कर्त्तव्य निर्वहन करने के साथ साथ विभिन्न गांवों तहनाल, गोपालपुरा, कल्याणपुरा, शम्भुपुरा,मेवदा एवं रेगर बस्ती शाहपुरा के देवालयों एवं विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों पर पवित्र बैशाख की तपन एवं गर्मी को देखते हुए कई बेजूबां पक्षियों के पीने के पानी के लिए 60 से अधिक परिंडे बांधकर उनमें जल भरा। तहसील अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने स्थानीय ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि इनमें निरंतर पानी डालने का सहयोग प्रदान करते रहे ताकि मूक पक्षी इन पेड़ों की छांव तले अपनी प्यास बुझा सके। इस पुनीत कार्य में शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट,उपशाखा अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ,उपशाखा मंत्री अमर सिंह चौहान ,मुकेश कुमावत, विनोद कुमार,संजय त्रिपाठी, दीपक कुमार बलाई,कल्याण कुमावत, राकेश कुमार आदि संगठन के कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना पूरा पूरा सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।